पांचजन्य की रिपोर्ट के अनुशार दंगा पीड़ितों के चंदे के पैसे से लिया कमीशन! दिल्ली दंगे के पीड़ितों के लिए धन इकट्ठा करने के बहाने अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ राहत समिति के नाम पर एक बैंक खाता खोला और लोगों से मिली धन राशि का कुछ हिस्सा अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर नकद निकाला गया तथा अमानतुल्लाह को कैश सौंप दिया गया।"
👆ये खुलासा ED ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में किया है। कहते हैं इस्लाम में जकात यानी दान का पैसा लेना हराम माना जाता है , तो क्या अब इस्लाम को मानने वाले इस अमानतुल्ला खान का विरोध करेंगे ,इसे इस्लाम से बेदखल करेंगे? वैसे कई मुसलमानों को इसके साथ खाद होते जरूर देखा जा सकता है... #हराम&