तिरुपति मंदिर से सभी परिचित हैं और तिरुपति मंदिर के प्रसाद "लड्डू" को लेकर हाल ही में जो कांड हुआ था उससे भी सभी परिचित है। ये तो ईश्वर की कृपा से सरकार बदली और अब हिंदू चर्बी वाले घी से बना प्रसाद खाने से बच गए। अब एक और महत्वपूर्ण निर्णय तिरुपति के नए अध्यक्ष ने लिया है। TTD के नए अध्यक्ष ने कहा, तिरुपति मंदिर में सिर्फ हिंदू काम करेंगे, अन्य कर्मचारियों को दूसरे विभागों में भेजने या रिटायर करने पर विचार।
तिरुपति मंदिर में जो भी गड़बड़ हो रहा था उसका कारण क्या है ये सभी समझते हैं और अब जो सब ठीक हो रहा है उसका कारण भी सब समझ ही रहे हैं। लेकिन मुख्य कारण है हिंदुओं का वोट जिसने पहले ऐसी सरकार बनाई जिसने मंदिर को अपवित्र किया और भक्तों को चर्बी खिलाई और अब ऐसी सरकार बनाई जो सारी गड़बड़ियों को ठीक कर रही है। इसलिए हमारे एक एक वोट का बहुत फरक पड़ता है। वोट जरूर दें और सही जगह दें।