हिंदुओं में आज जो जातिवाद कीड़ा दिखाया जात है , जो छुआछूत की बीमारी दिखाई जाती है वो वास्तव में मुगलों की दें है... लेकिन सोची समझी साजिश के तहत हिंदू धर्म को बदनाम करते हुए इस जातिवाद और छुआछूत को हिंदू धर्म के हिस्से के रूप में प्रचारित किया जाता है
हिंदुओं को अपने धर्म को, सत्य को समझने का प्रयास करना होगा और इस छुआछूत को उखाड़ फेंकना होगा अन्यथा हिंदुओं को ऐसे ही बांटा और काटा जाएगा