मांडल भीलवाड़ा जहां 48 वर्षों से कट्टरपंथियों के विरोध और प्रशासन की हिंदुओं के प्रति दुर्भावना के कारण भगवान देवनारायण का मंदिर बंद पड़ा है जिसे खुलवाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे है। जो विधायक उदयलाल भड़ाना लगातार आवाज उठा रहे हैं अब उन्होंने जनता के बीच संकल्प लिया लेते हुए कहा है कि " जब तक मंदिर नहीं खुलेगा जूते चप्पल नहीं पहनूंगा"। आपको बता दें कि इन्होंने 6 माह से अन्न और 8 वर्षों से पगड़ी छोड़ रखी है
वैसे उदयलाल जी ने चुनाव के पहले मंदिर खुलवाने का वादा किया था लेकिन भारत के कानून में ऐसे फंसे की वादा पूरा न कर सके और अब जनता को नाराजगी झेलनी पड़ रही है.. लेकिन विधायक जी भी कहां मानने वाले उन्होंने अन्य त्याग, पगड़ी त्याग के बाद अब जूते चप्पल के त्याग का भी संकल्प ले लिया... आशा है इन संकल्पों का सुफल जल्द मिलेगा और 48 वर्षों से बंद मंदिर जल्द खुलेगा