वैसे तो यह वीडियो पुराना है लेकिन हिंदुओं की आदत है भूल जाने की इसलिए उन्हें उन्हें याद दिलाने के लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं ताकि हो सकता है कुछ दिन समझ जाए और बड़े-बड़े मॉल, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि के अलावा थोड़ी सी खरीदारी छोटे "सनातनी" दुकानदारों से भी कर ले वो भी बिना भाव ताव ताकि वह भी खुशियां मना सके
ध्यान रहे दीपावली केवल खुशियां मनाने का नहीं अपितु अपनों के साथ खुशियां बांटकर मनाने का त्योंहार है। लेकिन खुशियां उनसे ही बांटे जो दीपावली से खुश हों, उनसे नहीं जिन्हे हिंदू, हिंदू धर्म और त्यौंहारों से दिक्कत हो
अपना त्योहार अपनों से व्यवहार विदेशी और विधर्मियों को छोडो स्वदेशी और स्वधर्मियों से व्यवहार करो