इंद्रेश कुमार ने कल कहा था कि बीजेपी के अहंकार ने उसे 241 वोट दिलाए और इंडी गठबंधन के रामद्रोह ने उसे 234 पर रोक दिया
इंद्रेश के इस बयान से बीजेपी हैरान है और शिवसेना मजा ले रही है
अब पलट वार करते हुए आचार्य सत्येंद्रदास ने इंद्रेश कुमार को कटघरे में खड़ा किया है
उन्होंने संघ नेता को याद दिलाया कि वे पिछले दो दशक से आरएसएस के बैनर तले हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए काम कर रहे हैं
इस काम पर संघ ने काफी पैसा भी खर्च किया
अब इंद्रेश कुमार बताएं कि उन्होंने बीजेपी को कितने मुसलमानों के वोट दिलाए
या आरएसएस का पैसा यूं ही बर्बाद कर दिया ?
लगता है संघ का भी वही हाल होने वाला है जैसा कांग्रेस सेवा दल का हुआ है
मैं खुद संघ की विचारधारा से प्रभावित हूं लेकिन कभी नहीं चाहूंगा कि संघ राजनीतिक काम में भाजपा के टाग अङाये
परम पूज्य डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने जिस उद्देश्य के साथ संघ की स्थापना की थी संघ को वही कार्य करना चाहिए
या फिर सॉन्ग में जिस व्यक्ति की राजनीति करने की इच्छा है उसको भाजपा में आकर सक्रिय राजनीति करनी चाहिए एवं पर्दे के पीछे रहकर यदि सत्ता के मजे लेना चाहते हो तो ऐसा नहीं होगा, मेरे जैसा एक-एक स्वयं सेवक आपसे दूर होता जाएगा