सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे लव जेहाद के एक नए तरीके का जिक्र है... ये सही है या गलत आप निर्णय लें लेकिन सावधान रहने में बुराई नहीं...👇समस्या भी और समाधान भी
वायरल पोस्ट के अनुशार एक मुश्लिम व्यक्ति आमिर अली एक एफिडेविड भरता है और अमित माहेश्वरी बन जाता है, यानी मुस्लिम से हिंदू बन जाता है बस एक एफिडेविड से....
अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई मन बदल गया, क्या वाकई सनातन से प्रेम हो गया या इसके पीछे कोई छुपा एजेंडा है ?
अब सच तो सच है सामने आ ही जाएगा लेकिन हिंदुओं को हर खतरे से सावधान रहना चाहिए और इस किसी भी प्रकार के लव जेहाद की समस्या का बस एक ही समाधान है
यादि हिन्दू अपने बच्चों को बचपन से ही उचित धर्म ज्ञान और संस्कार दें , अपने बच्चों को जितना हो सके बॉलीवुड की गंदगी से बचाए, उन्हें मोबाइल के प्रकोप से बचाने का हर संभव प्रयत्न करें... ये सब करना ही होगा अन्यथा जो जाल बुना जा रहा है उसमे आपके बच्चे कभी भी फंसकर बर्बाद हो सकते हैं
वायरल संदेश इस प्रकार है👇
लव-जिहाद का नया तरीका
ये लड़का 10 रुपए के कोर्ट फीस में आमीर अली से अमित माहेश्वरी बन गया । सावधान रहें🙏
जैन ,अग्रवाल और माहेश्वरी community मे कानूनन मुस्लिम एंट्री हो रही है,।
सावधान..विवाह समेलन में biodata अच्छे से जांच कराए।
विवाह संबंध करने से पहले परिवार की पिछली चार पीढ़ी का रिकॉर्ड अच्छी तरह से जांच लें।
इन अशांतिदूतों ने अब ये नया तरीका चालू कर दिया ,अब ये हिंदू बनकर आधार कार्ड बनवा लेगा और इसका सब कुछ हिंदू नाम से हो जाएगा ।
फिर आसानी से किसी हिंदू या जैन लड़की को लव-जिहाद में फंसा लेगा।
अब इसको कोई आईडी दिखाने के लिए बोलेगा तो हिंदू वाली ही दिखा देगा Pls share it,🙈🙈🙈