जालंधर से सामने आया चिकित्सा जगत का ऐसा चमत्कारी मामला, जिसने विज्ञान और आस्था—दोनों को एक साथ खड़ा कर दिया। यहाँ एक महिला की Awake Brain Surgery की गई, यानी ऑपरेशन के दौरान उसे पूरी तरह बेहोश नहीं किया गया। डॉक्टर दिमाग में ट्यूमर निकाल रहे थे और मरीज… पूरे होश में हनुमान चालीसा का पाठ कर रही थी!
इस सर्जरी का मकसद था दिमाग के उन हिस्सों को सुरक्षित रखना जो बोलने और समझने से जुड़े होते हैं। इसलिए मरीज का जागरूक रहना बेहद ज़रूरी था।डर के बजाय महिला ने आस्था को अपना सहारा बनाया—और नतीजा? सर्जरी पूरी तरह सफल!डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज से बातचीत और प्रतिक्रिया इस तकनीक में सबसे अहम होती है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है और वह तेजी से रिकवर कर रही है।👉 जब हौसला, आस्था और विज्ञान साथ हों, तो चमत्कार होना तय है।
हिंदू विरोधियों अब तुम ट्राई करना कोई नीली, हरि पुस्तक पढ़ते हुए ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करवाने का...
#HanumanChalisa #MedicalMiracle #FaithInGod #AwakeBrainSurgery #JalandharNews #BrainTumorRecovery #ScienceAndSpirituality #JaiBajrangbali #Inspiration #HealthNews #engagement #FacebookPage #facebookviral #facebookpost

