आचार्य सूर्यशगर जी महाराज कोई लग लपेट नहीं करते बिल्कुल साफ बातें करते है लेकिन इन अविमुक्तेश्वरानंद जी को लेकर ये इतने नरम लहजे में अब भी केवल इस लिए बोल रहे है क्योंकि अविमुक्तेश्वरानंद जी सनातन के एक महान पद पर आसीन है...यदि ऐसा ना होता तो सोचिए आचार्य जी क्या बोलते... धो डालते..💪
आचार्य सूर्यशगर ही ने अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन पर जताया खेद.…#लज्जित
January 27, 2026
0
अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में हाल ही में आचार्य सूर्यशगर जी ने वीडियो बनाया था लेकिन अब कुछ ही दिनों बाद उन्हें इस बात पर लज्जा आ रही है कि उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद का समर्थन किया हालांकि उन्होंने उस समय भी भगवा के कारण उनका समर्थन किया यह अब अभी भी इस बात को दोहराया। अब सोचिए अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने चरित्र को इतना बिगाड़ लिया कि भगवा के कारण और इतने बड़े पद पर होने के बाद भी उनका समर्थन करने पर लोग लज्जित हो रहे हैं

