प्रशासक समिति®️✊🚩 (Reg. एकात्मिता सोशल वेलफेयर सोसाइटी) लगातार धर्म मार्ग पर अग्रसर है, हमने वैचारिक रूप से जागरूक करने के क्रम में लोगों को समझाया की स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ, हमने बताया को जो पूजा हम करते हैं उसमें साधन सामग्री शुद्ध हो इसका ध्यान रखो।
लेकिन ये बातें समझाने पर अनेकों लोग ये पूछते हैं की हमें कैसे पता चले क्या लें और क्या नहीं? तो हमने इस प्रश्न पर विचार किया और उत्तर खोजने का प्रयास किया तो समिति परिवार के साथियों के साथ मिलकर कुछ प्रोडक्ट तैयार करवाए जो शुद्ध हैं, सात्विक हैं, स्वदेशी हैं और गौमय हैं जिससे गौमाता का सानिध्य भी मिलता है और गौसेवा का अवसर भी सबको मिलता है।
1 गौमय राखी : शुद्ध देशी गौमाता के गोबर से निर्मित सुंदर , शुद्ध , सात्विक , स्वदेशी राखियां। शुद्धता , सात्विकता के साथ पूरी तरह स्वदेशी, जो आपको गौसेवा का भी अवसर प्रदान करे।
![]() |
11 डिजाइन में राखियां उपलब्ध |
सहयोग राशि Rs 211 (12 Pcs) - फ्री होम डिलीवरी पूरे भारत में। (ऑर्डर केवल 31 जुलाई तक लिए जायेंगे)
2. गौमय गणेश ( 2*2") (small for Workstation Desk, Car Desk Board) (छोटा साइज कार डेस्कबोर्ड, कार्यालय टेबल , स्टडी टेबल पर रखने हेतु)
शुद्ध देशी गौमाता के गोबर से निर्मित सुंदर डिजाइन और पोलीस के साथ जिसे पूजा के अलावा सजावट के लिए नीचे से चिपकाकर रखा जा सकता है, गाड़ी में डेस्क बोर्ड पर रख सकते हैं, बच्चे के स्टडी टेबल या ऑफिस में कंप्यूटर टेबल पर लगाकर सकते हैं। साथ ही ये सुंदर मूर्ति आप किसीको उपहार स्वरूप भी दे सकते हैं।
सहयोग राशि Rs 150 (1 Pcs) - फ्री होम डिलीवरी पूरे भारत में।
इसके अलावा भी कुछ शुद्ध, सात्विक पूजा सामग्री समिति से जुड़े गौसेवकों द्वारा तैयार करवाई जा रही हैं (धूप, संबरानी कप) जिनकी जानकारी भी जल्द सबतक पहुंचाई जाएगी।
समिति के धर्म जागरण किट के बारे में जानने के लिए क्लिक करें👇👇
🔥प्रशासक समिति धर्म जागरण किट🚩
📢👉अन्य शुद्ध, सात्विक और स्वदेशी प्रोडक्ट देखने और मंगाने हेतु क्लिक करें
हमारी ये पहल आपको कैसी लगी कमेंट में अवस्य बताएं। और यदि ये पहल आपको अच्छी लगी तो हमारा सहयोग कर इस पहल को सफल बनाएं। (हिंदू राष्ट्र भारत के महायज्ञ में छोटिसी आहुति..)
🔴विशेष सूचना : अगर कोई साथी श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के लिए "गीता प्रेस गोरखपुर की श्रीमद्भागवत गीता" पुस्तक चाहता है तो हमसे संपर्क करें जो साथी पैसे देने में असमर्थ हैं लेकिन संकल्पित होकर गीता पढ़ने के इच्छुक हैं तो गीता जी की पुस्तक प्रशासक समिति की तरफ से बिल्कुल मुफ्त आपके घर पर पहुंचाई जाएगी बस आपको उसे पढ़ने का संकल्प लेना होगा)
जय सत्य सनातन🚩
जय गौ माता ,जाय गोपाल🙏
हिंदू राष्ट्र भारत।✊
Jai shree Ram 🙏
ReplyDeleteबहुत सुंदर है बाडिया है जय हो श्री राम की
ReplyDeleteजय श्रीराम
ReplyDeleteअतीउत्तम 👍👍
उत्पादन
जय गौ माता 🙏🙏बहुत ही अच्छा उत्पादन है मैंने समिति के द्वारा घर तक पूजा सामग्री भिजवाने हेतु समिति का आभारी हूं बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है पूजा सामग्री जब मैंने उपयोग में ली तो घर का वातावरण शुद्ध सात्विक हुआ है अति उत्तम जय श्री राम🙏🙏
ReplyDeleteमैंने समिति की धर्म जागरणकिट मंगवाई जिससे मुझे बहुत फायदा हुआ।।
ReplyDeleteआपलोग भी जरूर मंगवाए