👆मुंबई के कई इलाकों में औरंगजेब के साथ शिवसेना-UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे (जिनके एक वायरल वीडियो के अनुशार वो औरंगजेब को अपना भाई बता रहे हैं) और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ( जो हाल ही में मुगल आक्रांता औरंगजेब को कर पर माथा टिका कर आए थे) की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार पोस्टर बुधवार-गुरुवार (21-22 जून 2023) की रात में लगाए गए हैं। हालाँकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि पोस्टर किसने लगाए हैं। पुलिस ने इन पोस्टर को हटा दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।
महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से मुगल आता था ही औरंगजेब के कारण माहौल बिगड़ा हुआ है महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री फडणवीस की माने तो कुछ समय से महाराष्ट्र में न जाने कहां से औरंगजेब के अवैध वंशज पैदा हो गए हैं जो महाराष्ट्र के शांति को भंग कर रहे हैं।
अभी कुछ समय पहले ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर औरंगजेब की कब्र पर जाकर आए जिस पर लोगों ने इन्हें बाबासाहेब आंबेडकर की किताब पढ़ने की सलाह दी ‘थॉट्स ऑन पाकिस्तान’
राजनीति के चक्कर में लोग किस प्रकार अपने पूर्वजों के ही सिद्धांतों को बुलाकर उन्हें अपमानित करते हैं यह वर्तमान में देखा और समझा जा सकता है। छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, वीर सावरकर इन सब को मानने वाले आज औरंगजेब के वंशज बनने का प्रयास कर रहे हैं। भगवा के नाम पर लड़ाई लड़ते-लड़ते आज कुछ लोग हरे चांद तारे बन रहे हैं।