नमस्कार : इस ब्लॉग में मध्य प्रदेश की राजनीति पर एक छोटीस वर्तमान चर्चा करेंगे। ये चर्चा राजनीतिक कम और हिंदू हित और हिंदुओं के भविष्य से ज्यादा जुड़ी है।
मध्य प्रदेश (Madhy pradesh) में वर्तमान में भाजपा की सरकार है लेकिन जो सर्वे सामने आ रहे हैं उनके अनुशार भाजपा कमजोर पड़ती नजर आ रही है। लेकिन प्रश्न ये उठता है को भाजपा गई तो कौन आएगा और वो आएगा तो क्या अहम बदलाव होंगे और हिंदुओं के लिए सही होंगे या नहीं?
उपरोक्त इमेज सिर्फ एक इशारा है जिसे समझदार व्यक्ति बहुत आसानी से समझ सकता है फिर भी हमें इसे थोड़ा ढंग से समझना होगा।
भाजपा के हारने से MP में किसकी सरकार बनेगी? कांग्रेस की। तो क्या कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हिंदुओं की शिकायतें दूर हो जाएंगी? क्या हिंदुओं का भविष्य उज्जवल होने का चांस होगा? क्या कांग्रेस जो हिंदू घृणा के लिए जानी जाती है वो हिंदुओं का भला करेगी?
यह प्रश्न केवल चुनावी प्रश्न नहीं है बल्कि यह हमारी यानी हिंदुओं की अपनी जिंदगी हिंदुओं की बहन बेटियों की इज्जत और हिंदुओं के आने वाले भविष्य से जुड़ी हुई है। जो कांग्रेस पार्टी कहती है कि इस देश के सभी संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है क्या वह हिंदुओं को उनका हक दिलाएगी?
जो कांग्रेस पार्टी लव जिहाद को मानती ही नहीं वह हमारी बच्चियों को लव जिहाद से बचाने के लिए क्या कुछ करेगी? भाजपा के काल में तो लव जिहाद पर कुछ कार्यवाही होती नजर भी आ रही है लेकिन कांग्रेस के काल में यह लव जिहाद खुलेआम होगा जिहादियों का नंगा नाच होगा और हमारी बेटियां बेआबरू होंगी घरों से उठा ली जाएंगी उनके अश्लील वीडियो वायरल किए जाएंगे और हमारी बहन बेटियां अपना जीवन त्यागने को मजबूर हो जाएंगे तब क्या करेंगे आप?
जो कांग्रेस पार्टी शुरू से ही विशेष वर्ग का साथ देती आई है उसे मजबूती देती आई है और इतना ही नहीं उसका बड़े से बड़े अपराध में बचाव करती आई है क्या वह हिंदुओं की रक्षा करने पर विचार भी करेगी?
जो पार्टी कर्नाटका में गौ मांस खाने पर लगी पाबंदी को हटाने की बातें करती है जिस पार्टी के लोग केरल में सड़क पर गाय माता को काट कर बीफ पार्टी मनाते हैं क्या वह हिंदुओं की गौ माता की रक्षा करेगी? ध्यान रहे इसी पार्टी की इंदिरा गांधी ने गौ माता की रक्षा के लिए वचन दिया लेकिन जब इसको पूरा करने का समय आया तो साधुओं को और गौ माता को गोलियों से भून दिया।
जब हम सुरक्षित ही नहीं होंगे जब हमारा धर्म सुरक्षित नहीं होगा हमारे बच्चे हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं होंगी उनका भविष्य अंधेरे में होगा तो आखिर मुफ्त की बिजली और पानी का क्या करेंगे मुफ्त मिलने वाली बस सेवा से क्या लाभ होगा?
हिंदुओं को इन प्रश्नों के ऊपर विचार जरूर करना चाहिए क्योंकि यह प्रश्न हमारे अपने जीवन के साथ-साथ हमारे अपनों के जीवन और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़े हैं हमारी एक गलती हमारा सब कुछ खत्म कर सकती है और हमारा एक सही कदम हमें सब कुछ दिलाने की आशा बना सकता है।
बीजेपी के हारने का लाभ तो कांग्रेस को होगा और थोड़ा सा राजनीतिक नुकसान भाजपा को भी होगा लेकिन हिंदू अपने बारे में सोचें कि बीजेपी के हारने के बाद हम हैं क्या नुकसान होगा हमारी आने वाली पीढ़ियों को क्या भुगतना पड़ेगा?
वर्तमान में भी अगर आप देखेंगे तो भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के मामले आते हैं तो उन पर उचित कार्यवाही की जाती है कहीं भी हिंदू प्रताड़ित होते हैं तो उन्हें न्याय कुछ हद तक मिलने लगा है और भविष्य में यह स्थिति और अधिक सुधरेगी लेकिन यदि 70 सालों तक हिंदुओं को दुय्यम दर्जे का बनाने वाली पार्टी फिर से मजबूत होती है तो हिंदुओं के साथ क्या होगा यह बहुत अधिक गंभीर और विचारणीय प्रश्न है।
कांग्रेस ना राम मंदिर बनने देना चाहती थी, ना 370 हटने देना चाहती थी, ना यूसीसी चाहती है, ना जनसंख्या नियंत्रण कानून चाहती है, ना वह कृष्ण मंदिर बनने देना चाहती है, ना वह मंदिरों को सरकारी कब्जे से मुक्त कराना चाहती है। वही भाजपा इन सभी के पक्ष में है। कुछ काम पूरे हो चुके हैं और कुछ काम निकट भविष्य में पूरे होंगे बस हिंदुओं को अपनी पूरी ताकत से भाजपा को जिताना होगा।
2014 में हिंदुओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और भाजपा को देश का नेतृत्व सौंपा लेकिन हमें देश के साथ-साथ राज्यों में भी भाजपा को मजबूत करना होगा भले ही कुछ कमियां राज्यों के नेतृत्व में हो। हम भाजपा के नेतृत्व करता हूं उसे तो लड़ सकते हैं हम उन पर दबाव डालकर तो अपना काम करवा सकते हैं लेकिन कांग्रेस से???
सोचिए , समझिए और उचित निर्णय लीजिए। ये लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य सनातनी भी विचार करें और कुछ भी गलत होने से बच जाए... #WakeUpHindu
📢जरूर करें ये काम 👇
अंत में बस यही कहेंगे कि 👉 हिंदुओं आलस्य को पूरी तरह त्याग दो और घरों से वोट देने जरूर निकलो अपना वोट सुनिश्चित करो। जो आपके आसपास, आपके घर परिवार में कोई वोट देने का अधिकारी है लेकिन अब तक वोटर लिस्ट में उसका नाम ही नहीं है तो उसका नाम जरूर वोटर लिस्ट में दर्ज करवाएं, और चुनाव के पहले अपना नाम भी वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें कहीं ऐसा ना हो कि आप वोट देने जाएं और आपका नाम वोटर लिस्ट में मिले ही नहीं....