अगर कोई अपने शास्त्रों का हवाला दे, अपने पूर्वजों की कही बातों को दोहराएं और कहे कि कुत्ते नहीं पालने चाहिए तो उसे ऐसे देखा जाता है मानों वो आतंकवादी हो लेकिन अब ये बातें तो झक मारकर माननी ही पड़ेगी... वर्ना तड़प तड़प कर मरना पड़ सकता है। रैबीज का कोई इलाज नहीं और डॉक्टर के अनुशार वैक्सीनेटेड कुत्ते से भी रेबीज का खतरा है... और काटने ही नहीं चाटने से भी रेबीज हो सकता है...
ध्यान रहे रेबीज होने के बाद मृत्यु निश्चित है क्योंकि वर्तमान में रेबीज का कोई इलाज नहीं... कुत्ते पालना खतरनाक है... खतरनाक आपके लिए और आपके अपनों के लिए..बाकी आपकी मर्जी। गाय जो अनेकों बीमारियों से बचाती है उसे छोड़ आज का इंसान कुत्ते पाल रहा है जो जानलेवा बीमारी से सकता है... वाह रे कलयुगी मानव