डीसीपी नॉर्थ दिल्ली राजा बांठिया की टीम ने अवैध हथियारों का भंडाफोड़ किया था।अब मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने बड़े तस्करों को पकड़ा है।यूँही नहीं कावंड यात्रा के लिए विशेष सुरक्षा इंतज़ाम कर रही है सरकार!मुज़फ़्फ़रनगर में कावंड की शुरुआत से ठीक पहले अवैध असलाह बनाने की फ़ैक्ट्री पकड़ी गई!
मो०शाहरुख, मो०जावेद और मो०गुफरान पूरी आर्डिनेंस फैक्ट्री चला रहे थे!UP से बाहर भी सप्लाई कर रहे थे हथियार। एक तरफ जेहादी मानसिकता बड़ी तैयारी में जुटी हुई है वहीं हिंदू आपस में ही जाती तथा भाषा की लड़ाई में उलझे हुए है🫵 जरा सोचो उनकी खतरनाक तैयारी चल रही है लेकिन तुम्हारे पास अपनी और अपनों की रक्षा के लिए क्या है?