कुंभ को लेकर राजनीति का एक तबका नीचता की किसी हद तक जाने को तैयार है।उनके लिए कुंभ में एक दुर्घटना महा उत्सव का अवसर है। आप सभी सनातनी हिंदुओं से मेरा हाथ जोड़कर कहना है कि अपने आस पास सावधानी, जागरूकता और एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखें।जब तक कुंभ चल रहा है कम से कम तब तक क्रोध, अधीरता,गाली गलौज, उकसाने और असत्य पर विश्वास करने वाले स्रोतों से दूर रहें।
यदि कुंभ में आप जल्दी नहीं पहुंच पा रहे हैं तो बस वाले से या रिक्शे वाले से झगड़ा नहीं करें,किसी को गिराकर भीड़ में आगे नहीं बढ़ें,अपने फायदे के लिए व्यवस्था को तोड़े नहीं।थोड़ा चलना पड़ेगा तो कोई बात नहीं, पदयात्रा करके यदि गंगा स्नान हो था है तो वह और अधिक पुण्य कार्य है।यदि नहीं जा पा रहे हैं तो किसी से गंगाजल मंगवा लीजिए किन्तु बीमार या अशक्त हैं तो उसी गंगाजल से स्नान कर लीजिए।
झूठी बातों पर वीडियो मत बनाइए, हो सकता है कि कुछ अव्यवस्था हो तो भी उसकी सूचना अधिकारी या संबंधित व्यक्ति को दें,वीडियो बनाकर सर्कुलेट करने से अफवाह बल पकड़ेगी। सकारात्मक और नकारात्मक दोनों चीजें उपलब्ध हैं,अमृत और विष में से यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसका चयन करते हैं।भेड़िए अवसर की तलाश हैं, ध्यान रखें कि आपकी एक असावधानी उन्हें लाश नोचने का मौका दे सकती है।