राजनीतिक तरीके से ऐसे ही मुहतोड़ जवाब दिए जाते हैं.केजरीवाल गैंग ने हल्ला मचा रखा है कि हरियाणा सरकार ने यमुना में ज़हर मिला दिया है... ताकि दिल्ली वालों का Genocide किया जा सके.इस पर बड़ा हल्ला हुआ.... EC action ले रहा है.. हरियाणा सरकार भी कानूनी कार्यवाही करेगी.लेकिन आज जो हुआ... वह कमाल था.
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी जी आज पल्ला घाट पहुंचे, और वहाँ उन्होंने यमुना नदी से पानी पी लिया... वो भी एकदम Direct.पल्ला घाट के बाद ही यमुना दिल्ली में enter करती है.यहाँ से पानी पी कर सैनी जी ने केजरीवाल को एकदम नँगा कर दिया है..... और साथ ही दिल्ली की जनता को आश्वस्त कर दिया है कि पानी एकदम सही है... वहीं हरियाणा पर लगे हुए दाग़ को धो दिया है.