एक आदमी ने बार बार व्यवसाय में असफल होने के बाद एक पंखा बनाने की फैक्ट्री खोली । ये काम उसका चल निकला, क्योंकि इस बार उसने एक अनोखा काम किया । उसने एक गारंटी कार्ड पंखे के साथ दिया जिस पर लिखा था...
"100 साल की गारंटी"
उसके मुनीम जी ने पूछा आपने 100 साल की गारंटी तो दे दी, अब इसे पूरा कैसे करोगे ? मालिक ने जवाब दिया... हमने जिस कागज पर गारंटी दी है वो ही एक साल से ज्यादा नही चलने वाला । जब गारंटी वाला कागज ही नही रहेगा फिर कैसी गारंटी ?
ठीक यही नुस्खा इस बार कांग्रेस ने आजमाया । ऐसी ऐसी हवाई बातों की गारंटी ली गई जिन्हे पूरा करना असम्भव ही था । लेकिन फिर भी ली गई क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी सरकार नही आने वाली जो उन्हे अपनी गारंटियों को पूरा करने की जरूरत पड़े ।
उन्हे तो बस अपनी थोड़ी सेल बढ़ानी थी । उन्हे सिर्फ 2014 और 19 के शर्मनाक प्रदर्शन से बचना था और अगली बार की जमीन तैयार करनी थी ।
और हुआ भी बिलकुल वो ही, वो अपनी स्ट्रेटजी में सफल रहे ।
समझदार बनो, बाकी बेवकूफ तो हो ही...