डॉ. आतिरा वी ने त्रिसूर लोकसभा सीट को भगवा करने में पिछले दस साल से मेहनत की है, केरल सरकार द्वारा हिंदुत्व को प्रताड़ित करने वाले दौर में किसी ने हर हर महादेव का घोष करने का साहस किया तो वह इस चित्र में खड़ी महिला है जो एक कॉलेज में प्रोफेसर भी है। केरल में लेफ्ट की पहली ईंट त्रिसूर में ही निकली और इसकी शुरुआत हुई जब आतिरा ने पुनकुनम की सीट जीत ली। उसके बाद वहां के लोगों में एक विश्वास जगा कि वे वामपंथ के जाल से निकल सकते हैं और देखते देखते वामियों के त्रिसूर का किला ध्वस्त हो गया।
बधाई हो डॉ. आतिरा, उम्मीद करते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका देखने को मिलगी।