सुबह स्वाति मालीवाल पर हमले की सूचना और शाम को पंजाब के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से उनके नाम का ग़ायब होना महज़ एक संयोग नहीं है।
केजरीवाल की अपनी एक यात्रा रही है जिसमें इसने अन्ना हज़ारे, किरण बेदी, एडमिरल रामदास, कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, आशुतोष कुमार, नवीन जयहिंद, कपिल मिश्रा, अंजलि दमनीया जैसे अनेक लोगों को अपने रास्ते से लात मारकर किनारे लगा दिया। जब तक स्वाति मालीवाल में उसकी स्वार्थसिद्धि थी, तब तक इस्तेमाल किया और अब पिटवा रहा है।
केजरीवाल तब तक चैन नहीं लेगा जब तक कि आम आदमी पार्टी में उसकी पत्नी के अतिरिक्त कोई एक भी सीनियर नेता बचा रहेगा।
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह का तो इंतज़ाम उसने अलग से करा ही रखा है। अंत में त्रिवेदी बचेगा कि तर्ज़ में आम आदमी पार्टी में अंत में सुनीता केजरीवाल बचेगी। बस खेल देखते रहिए।