जो कहे को में घर में शादीशुदा हूं लेकिन बाहर सिंगल " आप मुझे सिंगल ही मानिए" ऐसे लोगों को चरित्र पर आपके क्या विचार है? आखिर क्यों वो दुनिया को अपने आप को सिंगल मानने के लिए कह रही है? और क्या ऐसे लोग अब हमारे संतो को ज्ञान देंगे? न्यूज एंकर चित्रा को आइना दिखाते हुए अनिरुद्धाचार्य जी का जोरदार जवाब
इन न्यूज़ वालों को लगा था कि अनिरुद्ध आचार्य जी को घिरेंगे तो वह माफी मांग लेंगे लेकिन यह भूल गए कि अब हिंदू जाग चुका है और वह अपने संतों के साथ खड़ा है अब माफी नहीं मांगी जाएगी बल्कि सही जवाब दिया जाएगा और दिया जा रहा है। जो गलत है वह गलत है और आप उसे गलत ही कहा जाएगा चाहे गलत लोगों को जितनी मर्जी मिर्ची लगी। प्रेमानंद जी और अनिरुद्ध आचार्य जी ने कई लोगों की सच्चाई दुनिया के सामने रख दी .. जो गलत है वो लोग बिलबिला रहे है और दुनिया उन्हें पहचान रही है