स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ ही नहीं अब स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ.. इतना मजबूत की देश के सामने ये दुनिया झुकने के लिए मजबूर हो जाए, और ये केवल हवा हवाई बात नहीं अपितु भारत के लिए ये आसानी से सच हो सकते वाली बात है, यदि भारत के सभी राष्ट्रप्रेमी संकल्पित होकर स्वदेशी ही खरीदें और स्वदेशी जो बेचे तो दुनिया भारत के कदमों में झुक जायेगी...
यदि देश का हर राष्ट्र प्रेमी व्यापारी स्वहित को छोड़कर राष्ट्र को ध्यान में रखते हुए केवल स्वदेशी उत्पाद ही बेच तथा देश का राष्ट्रभक्ति उपभोक्ता केवल स्वदेशी उत्पाद ही खरीदे तो स्वदेशी वस्तुओं के क्रय विक्रय से देश मजबूत होकर पूरी दुनिया के सामने खड़ा हो जाएगा। आज भारत में सब कुछ बनता है फिर क्यों विदेशी उत्पादों को खरीदना और बेचना??
प्रशासक समिति द्वारा भी इसी संकल्प के साथ कुछ महत्वपूर्ण गौमय स्वदेशी के साथ साथ शुद्ध, सात्विक और जेहादमुक्त उत्पाद देश भर में पहुंचाएं जा रहे हैं... 👉 कैटलॉग https://wa.me/c/917710096258