चंद्रशेखर रावण द्वारा रोहिणी घावरी के साथ किए गए कथित छल पर भारतीय किसान मंच व गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह केवल एक महिला से नहीं, नारी सम्मान और सामाजिक न्याय से धोखा है। अगर रावण दोषी हैं, तो उन्हें कानून के तहत सज़ा मिलनी चाहिए।"
देवेंद्र तिवारी ने अपील की "हम सबको सच्चाई के साथ और नारी सम्मान की रक्षा में खड़ा होना चाहिए। यही सभ्य समाज का धर्म है।" ध्यान रहे ब्रजभूषण सिंह पर सिर्फ आरोप लगा था और सभी सेकुलर लिबरल महिला बबिता और विनेश फोगाट के साथ सुर में सुर मिला कर विलाप कर रही थी।आज उन सभी के भीतर की महिला मर गई है!!
इनका खुद की गरीबी उन्मूलन का कार्यक्रम चल रहा है। विदेशी इन्हें पैसे दे कर खरीद लिए है। अब ये हिंदू बनाम दलित में वैमस्य बढ़ाकर, उस आग में अपनी रोटी सेंकने का काम करते है। इन्हें दलितों से कोई लगाव नहीं है।
ReplyDeleteये चंद्रशेखर विदेशी टिड्डियों का गुलाम है, और ये अत्याचारी आज भी आजाद घूम रहा है।
ReplyDelete