हिंदुओं को चाहिए की वो थोड़ी समझदारी दिखाएं और विवाह या किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में अच्छे ,ज्ञानी पंडित को खोजें और यथाशक्ति उन्हें उचित दक्षिणा दें ताकि वो धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार के कार्य को जीवंत रख सकें और जबरदस्ती के दिखावों पर पैसे उड़ाने से बचें।
जागो हिंदू जागो आडंबरों पर खर्च करो या नही पर दक्षिणा देने में कमी मत करो
December 18, 2023
1
हिंदुओं की शादियों का अगर देखें तो जमकर खर्च किया जाता है, जो खूब पैसे वाले हैं वह तो खर्च करते ही है साथ ही जिनके पास बहुत पैसे नहीं है वह भी इधर-उधर से या कहीं से पैसे उठाकर दिखावा करने के चक्कर में या यह कहें कि अपना स्टेटस दिखाने के चक्कर में खर्च करते हैं। लेकिन यही लोग जब बात शादी में सबसे मुख्य भूमिका निभाने वाले पंडित को दक्षिणा देने की बात आती है तो पैसे बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं। देखिए वीडियो समझिए आज शेयर कीजिए
✔️✔️✔️
ReplyDelete