श्री रघुवर जी के अवधपुरी में
प्राण प्रतिष्ठा होना है
निमन्त्रण को स्वीकार करो
अब सबको अयोध्या चलना है
जय बजरंगी जय हनुमान
वन्दे मातरम जय श्री राम
श्री राम जय राम
जय जय राम
वन्दे मातरम, जय श्री राम
इस मंदिर को पाने हेतु
बार बार संघर्ष हुआ
राम भक्तों के बलिदानो से
मंदिर बन कर खङा हुआ
अब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
धुम धाम से होना है
निमन्त्रण को स्वीकार करो
अब सबको अयोध्या चलना है
जय बजरंगी जय हनुमान
वन्दे मातरम जय श्री राम
श्री राम जय राम जय जय राम
वन्दे मातरम जय श्री राम
पोष शुक्ल पक्ष द्वादशी को
प्राण प्रतिष्ठा होना है
मंदिर में कीर्तन भजन हो
घर घर दीया जलाना है
मंदिर भव्य बनाकर हमनें
अपना वचन निभाया है
निमन्त्रण को स्वीकार करो
अब सबको अयोध्या चलना है
जय बजरंगी जय हनुमान
वन्दे मातरम जय श्री राम
श्री राम जय राम जय जय राम
गांव गांव के मन्दिर मठ में
सबको एकत्रित करना है
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा