मेघालय कहने को तो भारत में है लेकिन वहां हिंदुओं की स्थित इतनी दयनीय है कि वो अपनो की चिंता तक जला नहीं पा रही.. या ये कहें चिता जलाने के लिए भी संघर्ष कर रहे है। हिंदुओं की ऐसी दुर्दशा का समाधान कैसे होगा? क्या सरकार इन मामलों में कुछ करेगी?
हिंदुओं के लिए संघर्ष केवल मेघालय में है ऐसा नहीं है ... देश के अलग अलग भागों में अलग अलग समस्याओं का सामना हिंदू कर रहा है।