✊देश के 2 भारत रत्न स्वर्गित श्री मदनमोहन मालवीय जी (जन्म की तिथि :-पौष कृष्ण पक्ष ८) और स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी (जन्म की तिथि :-पौष कृष्ण पक्ष १४) का आज 25 दिसम्बर को (दिनांकानुशार) जन्मदिवस है।
🙏अटल बिहारी वाजपेयी जी
🔸भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, मशहूर राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और महान कवि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। वह पद्म विभूषण, लोकमान्य तिलक अवार्ड, बेस्ट सांसद अवार्ड, पंडित श्री गोविन्द वल्लभ पन्त अवार्ड और भारत रत्न से सम्मानित किये गये और करोड़ों लोगों की प्रेरणा के श्रोत बने।
🔸भारत माँ के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त ना जाने कितनी उपाधियों से पुकार जाता था भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को वो सही मायने में भारत रत्न थे। इन सबसे भी बढ़कर पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी एक अच्छे इंसान थे। जिन्होंने जमीन से जुड़े रहकर राजनीति की और ‘‘जनता के प्रधानमंत्री’’ के रूप में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनायी थी। एक ऐसे इंसान जो बच्चे, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी के बीच में लोकप्रिय थे। देश का हर युवा, बच्चा उन्हें अपना आदर्श मानता था।
🙏पं. मदनमोहन मालवीय जी
🔸पं. मदनमोहन मालवीय जी का जन्म 25 दिसंबर, 1861 को इलाहाबाद में हुआ था। वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें 'महामना' की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया।
🔸पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृभाषा तथा भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले मालवीय जी ने राष्ट्र की सेवा के साथ ही साथ नवयुवकों के चरित्र-निर्माण के लिए और भारतीय संस्कृति की जीवंतता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की।
🔸‘बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय‘ (BHU) के संस्थापक पंडित मदनमोहन मालवीय जी नें 14 फ़रवरी 1931 को Lord Irwin के सामने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फांसी रोकने के लिए Mercy Petition दायर की थी ताकि उन्हें फांसी न दी जाये और कुछ सजा भी कम की जाएl