मालेगांव ब्लास्ट के बाद किस प्रकार से उस समय की खांग्रेस सरकार ने भगवा आतंकवाद की थ्योरी रची यह सबको पता है। कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने तो भगवा आतंकवाद के नाम पर किताब भी लॉन्च कर दी थी लेकिन सच्चाई छुप नहीं सकती। अंततः कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित समेत सभी निर्दोष हिंदुओं को स सम्मान बरी किया और खांग्रेस की भगवा आतंकवाद वाली थ्योरी को झूठा साबित किया
खांग्रेस तो संभव है अपनी विचारधारा के अनुरूप और अपने एजेंडे के आधार पर अपना काम कर रही है लेकिन उन हिंदुओं का क्या जो यह समझ पा रहे हैं कि खांग्रेस सनातन से, भगवा से, हिंदुओं से कितनी नफरत करती है फिर भी वो कांग्रेस के समर्थन में खड़े हैं.. जागो और अपनी सोई हुई आत्मा को जगाओ हिंदुओं.. आखिर कब तक अपने ही धर्म के विरुद्ध खड़े रहोगे..?