हमारे पूर्वजों ने 500 वर्षों से अधिक समय तक छोटे छोटे रूप में संघर्ष किया..पर श्री राम जन्मभूमि को कभी विस्मृत नहीं होने दिया.. लोग हँसते रहे..मज़ाक उड़ाते रहे पर इन छोटे छोटे लगने वाले संघर्षो का परिणाम आपके सामने है...
हम लिखकर, बोलकर, रंगोली बनाकर दोहराते रहेंगे, सदैव प्रयत्नशील और क्रियाशील रहेंगे क्योंकि अखंड भारत वर्ष सदैव हमारे संकल्प में है..और एक दिन हम जरूर वह लेकर रहेंगे...🧡