मदरसा शिक्षक हसन मोहम्मद इब्राहिम हज़रत को अहमदाबाद की एक मस्जिद में 11 साल के बच्चे के साथ 18 महीने से ज़्यादा समय तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि क्या मौलाना ने कुरान पढ़ाने के बहाने और भी बच्चों के साथ बलात्कार किया है।
इस प्रकार के अनेकों अनेक घटिया कृत्य सामने आए है लेकिन अपने कभी मीडिया में मस्जिदों के विरुद्ध कोई डिबेट नहीं देखी होगी। इस गंदगी को लगातार दबाया जा रहा है जिसका परिणाम ये हो रहा है कि ये गंदगी बढ़ती ही का रहे है। मदरसों , मस्जिदों में ऐसे कुकृत्यो पर मजहबी ठेकेदार भी कुछ नहीं बोलते शायद उनके हिसाब से ये सब मजहब में हलाल है...