हमास के आतंकियों ने यहूदियों की 50 लड़कियां उठाई, लोगों को याद आया हिंदू महिलाओं को जौहर
- इजरायल बेहद शर्मनाक तस्वीरें सामने आईं । हमास के आतंकियों ने खुली जीप में एक नंगी महिला की लाश को रखा और उसकी नंगी पीठ पर अपने जूते यानी बूट रखे और फिर लाश को लेकर गाजा में घूमने लगे। इसके साथ ही ये आतंकी विजयी स्वर में "अल्लाह हु अकबर" के नारे भी लगा रहे थे ।
ये विडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और साथ ही अखबारों में तस्वीरें छाप दी गई हैं । 1400 सालों का उन्मादी पंथ एक बार फिर काफिर औरतों के साथ की गई अपनी वीभत्सता के लिए कुख्यात हो रहा है ।
- लगभग 4 वीडियो सामने आए .. एक ऐसा विडियो भी सामने आया जहां पर इजराइल की एक महिला सैनिक के हाथ पीछे बांधे हुए थे उसका चेहरा खून से रंगा हुआ था और हमास का आतंकी उसके बालों को एक हाथ से पकड़कर घसीट रहा था और दूसरे हाथ से फायरिंग करता हुआ अल्लाह हु अकबर चिल्ला रहा था ।
- ऐसा एक और विडियो भी देखा जिसमें खुली लॉरी में कई यहूदी महिलाओं और बच्चियों को भर कर ले जाया जा रहा था ।
-इसके अलावा एक विडियो में हमास के आतंकी अल्लाह हु अकबर चिल्लाते हुए एक जवान यहूदी लड़की को लेकर बाइक से गाजा पट्टी की तरफ भाग रहे थे
-एक ऐसा विडियो भी सामने आया है जिसमें बड़ी संख्या में यहूदी लड़कियों को गाजा के अंदर आतंकियों की कैद में चीखते हुए दिखाया गया है ।
-जब कश्मीर फाइल्स बनी तो उसमें भी यही दिखाया था कि कैसे जिहादी काफिर लड़कियों के साथ रेप करते हैं । कश्मीर के अंदर गिरिजा टिक्कू का रेप कर आतंकियों ने उसे आरे से चीर दिया था । ठीक इसी तरह केरल स्टोरी फिल्म में भी औरतों के साथ जिहादियों के द्वारा किए गए अत्याचारों को दिखाया गया था । लेकिन इसके बाद भी हिंदुस्तान आज तक जिहाद के खतरे को पहचान नहीं सका है और लव जिहाद हो रहा है और कई हिंदू लड़कियां जागरूकता के अभाव में स्वयं भी जिहादियों का शिकार हो जा रही हैं ।
- जिस तरह इजराइल के अंदर से उठाई गई यहूदी महिलाओं को नग्न कर उनकी परेड करवाई गई यहां तक उनकी लाशों को भी अपमानित किया उस पर थूका गया । इससे ये पता चलता है कि आखिर क्यों मुगलों के द्वारा हमला होने के बाद हिंदू औरतें आग में जलकर जौहर करके राख में तब्दील हो जाती थीं ताकी उनके शव का भी अपमान ना हो सके ।
-आखिर में बस इतना ही कहना चाहेंगे कि हमास ने बहुत बड़ी गलती कर दी है जिन लड़कियों को उसने कैद किया है वो यहूदी लड़कियां हैं अगर ये हिंदू लड़कियां होती तो शायद कभी कोई एक्शन नहीं होता है और आज तक कश्मीर के मामले में कश्मीरी हिंदू महिलाओं का रेप करने वालों को सजा भी कहां मिली है ? लेकिन इजराइल अपनी लड़कियों पर हाथ डालने की सजा देगा । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पट्टी के 20 लाख अरबी लोगों को भाग जाने की चेतावनी दे चुके हैं । बहुत भीषण संग्राम छिड़ चुका है ।
#IStandWithIsrael #आतंक_का_अंत_जरूरी_है
धन्यवाद
ये आंतकी जिस देश में रहेंगे
ReplyDeleteउसीको बर्बाद करते हैं
आतंकी का एक ही धर्म होता है
जय श्री राम🙏🚩
ये मज़हब ही कत्ले आम और वहशी दरिंदों का है। जब तक ये कौम धरती से खत्म नहीं होगी तब तक सभ्य समाज नहीं बन सकता । सभ्य समाज और शांति के लिए इस कौम का खत्म होना बहुत जरूरी है ।
ReplyDelete