वास्तव में यह बुजुर्ग दया के पात्र तो हैं लेकिन कहीं ना कहीं गलती की भी है कि इन्होंने अपने बच्चों को उचित धर्म ज्ञान दर्शन नहीं दिया जिस कारण अब उन्हें यह भी देखना पड़ रहे हैं...सब कर्म फल का विधान है
बच्चों को एक बार ऐसी जगह पर जरूर ले कर जाये ताकि कभी आपको यंहा ना जाना पड़े ।
August 31, 2025
0
वीडियो वृद्धाश्रम का है जहां बुजुर्ग माता पिता फेंक दिए जाते है. कारण कुछ भी हो सकता है... लेकिन इस उम्र में जब उन्हें अपने बच्चों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है तब उनके बच्चे उन्हें वृद्धाश्रम में फेंक आते है... इस बात का ध्यान माता पिता को रखना चाहिए क्योंकि वृद्ध तो वो भी होने वाले हैं