Bhopal 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री मोदी की ने भोपाल से देश को 5 वंदे भारत ट्रेनों को सौगात दी और भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे भाजपा AC कमरों से फतवा निकलने वालों की पार्टी नहीं है, बल्कि जमीन पर काम करती है।
मोदी जी ने UCC तीन तलाक और पसमांदा पर बात रखी
मोदी जी ने कहा कि जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, जो भी इसकी वकालत करते हैं, वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘तीन तलाक’ से केवल बेटियों पर अन्याय नहीं होता, पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। उन्होंने पूछा कि अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे देशों में क्यों इसको बंद कर दिया?
मोदी जी ने कहा कि भारत के मुस्लिम भाई-बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC)’ के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। साथ ही सवाल किया कि एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पाएगा क्या? ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?👇video
Note : यदि आप भी यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का समर्थन करना चाहते हैं तो निम्न लिंक पर क्लिक करके समझे कि आप email द्वारा समर्थन कैसे कर सकते हैं और ईमेल का मैटर भी उपलब्ध होगा।
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट ने बार बार कहा है कि ‘कॉमन सिविल कोड’ लाओ लेकिन ये वोटबैंक के भूखे लोग, वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई। उन्हें आज भी बराबरी का हक़ नहीं मिलता। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है और इसीलिए इनकी अगर कोई गारंटी है तो वो है- घोटालों की गारंटी।
पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकों के समान अधिकारी की बात भारत के संविधान में भी है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमान-मुसलमान करते हैं अगर वो सही मायने में मुसलमानों के हितैषी होते तो मेरे मुस्लिम भाई-बहनों के अधिकांश परिवार शिक्षा-रोजगार में पीछे नहीं रहते और मुसीबत में जीवन नहीं जी रहे होते। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुस्लिमों का जीना मुश्किल कर रखा है, उनके ही मजहब के एक वर्ग ने उनका इतना शोषण किया है लेकिन इस पर देश में कभी चर्चा नहीं हुई।
ये भी सुनें 👇सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी जी ने UCC को लेकर क्या कहा
मोदी जी ने साफ साफ शब्दों में यह भी बताया कि आपको भाजपा को वोट क्यों देना चाहिए