पश्चिम बंगाल को सबसे पहले कॉन्ग्रेस ने बर्बाद किया, फिर कम्यूनिस्टों ने और अब ममता के 12 वर्षों के शासन के बाद भी निर्धनता चरम पर है।
भाई अजीत भारती ने यह वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जो स्थिति इस वीडियो में यह बता रही है वह अजीत भारती जी खुद देख कर आए हुए हैं
वेसे तो नेताओं को दोष दिया जाता है और देना भी चाहिए क्योंकि जनता उन्हें चुनती है जनता की भलाई के लिए लेकिन नेता केवल अपने ही लिए काम करने लगे तो जनता का यही हाल होता है
लेकिन क्या जनता का दोष नहीं को बिना सोचे समझे केवल किसी लालच, या जातिवाद या भाषावाद आदि में फंसकर गलत नेता को चुनती है (कुछ तो vot ही नहीं देते वो सबसे बड़े दोषी हैं और उन्हें कुछ बोलने का भी अधिकार नहीं)
अगर देश की जनता यदि सही ढंग से अपना जीवन जीते हुए अपनी पीढ़ियों के लिए अच्छा माहौल बनाना चाहते हैं तो उन्हें चूनाओ में वोट देने निकलना होगा और वो भी सही नेता को चुनना होगा, अन्यथा जैसे उपरोक्त वीडियो से पता चलता है को घटिया नेतृत्व के कारण बंगाल की बच्चियों, महिलाओं को वैश्या बनना पड़ता है और लोगों की हवस का शिकार होना पड़ता है..
हे भारतवासियों जागो और थोड़ी सी लालच या व्यक्तिगत हित के चक्कर में अपने राज्य, देश, धर्म और अपनी पीढ़ियो की बरबादी सुनिश्चित ना करें