न्यूजचेकर के अनुशार दावे की सत्यता जानने के लिए हमने (newschecker) तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें ट्विटर पर अगस्त 2021 में एक यूजर द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें अभी वायरल हो रहा पोस्ट मौजूद है। इस ट्वीट में भी रिजवान नामक व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इससे स्पष्ट है कि अभी वायरल हो रहा पोस्ट हालिया नहीं, बल्कि दो साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। इसके अलावा रिजवान ने 31 मार्च 2020 को इस संबंध में एक फेसबुक लाइव भी किया है। इस लाइव में भी उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि उनके नाम पर किसी दूसरे व्यक्ति ने आईडी बनाकर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं
अब सच क्या है और क्या झूठ ये तो ईश्वर ही जाने लेकिन यह एक बहुत भयानक सत्य हो सकता है इसलिए हिंदुओं को गंभीरता से इस पर विचार करना ही होगा अन्यथा उनकी बहन बेटियों के साथ यदि कुछ ऐसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी खुद हिंदुओं की ही होगी।
वैसे भी लगातार जिस प्रकार लव जेहाद, बलात्कार अपहरण जैसे जेहादी अपराध हो रहे हैं उससे ये पोस्ट जो रिजवान ने लिखी ऐसा बताया जा रहा है वो कुछ गलत प्रतीत नहीं होती।
अब आप ही निर्णय लें की आप क्या चुनेंगे ? बच्चियों समेत अपने परिवार की सुरक्षा या जेहादियों की इच्छा पूर्ति के लिए अपनी बहन बेटियों का बलिदान देते हैं.....?
कुछ लोगों ने इसे पूर्ण सत्य बताया और कहा की ये सच है, पेपर कटिंग हैं👇 (वैसे ये कर्नाटक चुनाव से जोड़ा गया है जबकि ऐसा नहीं है, क्योंकि ये इमेज 2, 3 वर्ष पहले भी सोशल मीडिया पर देखी गई थी