लो जी खुद ब्रिटिश सांसद ने ही अपने ही देश के मीडिया संस्थान BBC को लगाई लताड़ कहा कि रिसर्च ठीक से किया नहीं गया।
एक तरफ जहां भारत में भारत के ही कुछ नेता मोदी विरोध की अंधे होकर उस बीबीसी का पक्ष ले रहे हैं जो बार-बार देश के विरुद्ध जहर उगलता रहता है वही बीबीसी के अपने देश के ब्रिटिश सांसद ने बीबीसी को गलत ठहराया है।
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (UK MP Bob Blackman) ने बीबीसी (BBC) की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्लैकमैन ने मंगलवार (14 फरवरी, 2023) को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में तथ्यों को पूरी तरह से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।
ब्रिटिश सांसद ने कहा, “बीबीसी ब्रिटिश सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। पीएम मोदी को लेकर ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो पार्ट में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री स्तरहीन पत्रकारिता का परिणाम है। इस पर उचित शोध नहीं किया गया है। ये पूरी तरह से अनुचित है।”
BBC ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जो डॉक्यूमेंट्री बनाई उसमें एक प्रकार से कोर्ट के फैसले का भी अपमान किया गया जहां कोर्ट ने 2002 के मामले में नरेंद्र मोदी जी को क्लीन चिट दी हुई है। अब चूंकि विपक्षियों और मोदी द्रोहियों को कोई मुद्दा मोदी जी को बदनाम करने के लिए नहीं मिलता इसलिए 20 साल पहले जाकर उसी 2002 के मुद्दे को जनता के सामने घुमा फिरा कर रखते हैं और मोदी जी को बदनाम करने की कोशिश करते हैं लेकिन क्योंकि जनता सब जानती है इसलिए इन विपक्षियों को और मोदी दोनों को अपना ही अपमान करवाना पड़ता है।
वर्तमान में भारत का विपक्ष इतना पागल हो चुका है कि वह मोदी द्रोह और राष्ट्रद्रोह में अंतर ही नहीं समझता। हिंडेनबर्ग जैसे शॉर्ट सेलिंग करके पैसे कमाने वाले गिरोह की रिपोर्ट को मुद्दा बनाकर देश के व्यापारी के विरुद्ध जनता को भड़काता है, और देश के प्रधानमंत्री को अपमानित करने का प्रयास करता है, इतना ही नहीं देश की संसद में भी काम ठप्प कर देश को रोकने की कोशिश करता है। ऐसे विपक्ष से जनता को सवाल भी करने चाहिए और इनका विरोध भी करना चाहिए ताकि देश के विकास में बाधा ना उत्पन्न हो
BBC को तो उसी के देश के सांसद ने फटकार लगा दी है लेकिन भारत का विपक्ष अभी भी उस BBC के गुणगान कर रहा है, यहां तक IT के सर्वे को रेड बताकर आईटी डिपार्टमेंट को मोदी का गुलाम बता अपमान कर रहा है।
ऐसे घटिया विपक्ष के होते देश को बाहरी शत्रुओं की आवश्यकता ही कहां है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html
BBC news एक प्रोपगेंडा फैलाने का कार्य करता है जो देश विरोधी संगठन से मिला हुआ है इसपर अतिशीघ्र प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए 🙏🚩🇮🇳
ReplyDelete