बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना यह कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी लेकिन ऐसा ही कुछ हाल वर्तमान में हमारे देश का है।
BBC के ठिकानो पर सर्वे हुवा लेकिन दर्द उठा विपक्ष के पेट में
जरा सोचिए कि आखिर ऐसा क्या कनेक्शन है जिसके कारण बीबीसी जैसा एक विदेशी मीडिया समूह जो लगातार भारत के विरुद्ध खबरें भी चलाता है लेकिन जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सर्वे करता है तो हमारे ही देश के नेताओं के पेट में बड़ा दर्द होता है और उन्हें मीडिया की स्वतंत्रता याद आने लगती है उन्हें मोदी में एक डिक्टेटर दिखाई देने लगता है
आखिर इन लोगों को स्वतंत्रता तब क्यों नहीं याद आती मीडिया की जब यह खुद सुदर्शन न्यूज़ पर हमले करते हैं जब महाराष्ट्र में रिपब्लिक भारत पर हमले होते हैं। आखिर यह कैसी दोगली मानसिकता है जहां कुछ मीडिया हाउसेस की स्वतंत्रता इन्हें नजर नहीं आती और कुछ मीडिया हाउसेस के लिए यह विधवा विलाप करने लगते हैं।
औऔर सबसे बड़ी विचारणीय या यह कहें कि शर्मनाक बात यह है कि यह उस बीबीसी का साथ दे रहे हैं जो भारत के प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है साथ ही भारत के कानून और कोर्ट का भी अपमान कर रहे हैं।
अब आप पूछेंगे कि आखिर कोर्ट का अपमान कैसे? तो भाई जब 2002 के मामले में खुद हमारे देश के कानून ने नरेंद्र मोदी जी को क्लीन चिट दे दी है तो यह कौन होते हैं उसी 2002 के मामले को लेकर मोदी जी को पुनः अपराधी सिद्ध करने की कोशिश करने वाले? क्या यह देश के कानून और कोर्ट का अपमान नहीं है? ऐसे में भारत के विपक्ष द्वारा इसका समर्थन करना क्या कहलाता है? और ऐसे मामलों में भी स्वता संज्ञान लेने वाले हमारे आदरणीय सुप्रीम कोर्ट खामोश है 🤷🏻♂️
गजब विपक्ष है भारत का जो राजनीति ही नहीं बल्कि देश के ही विरुद्ध खड़ा हो रहा है। जो देश के व्यापारियों के विरुद्ध खड़ा है (अंबानी, अडानी...) लेकिन विदेशी कंपनी की रिपोर्ट (हिंडेनबर्ग) के साथ खड़ा हुआ है जो देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध खड़ा है, देश की सरकार और कोर्ट के विरुद्ध खड़ा है लेकिन एक विदेशी मीडिया हाउस के साथ खड़ा है, जिसे ब्रिटिश सांसद ने ही गलत ठहराते हुए लताड़ लगाई है 👉 क्या कहा ब्रिटिश सांसद ने
यह सब देखते हुए इतना तो सिद्ध होता है कि सरकार किसी की भी हो सिस्टम.....
ऐसे मामलों में सरकार और प्रशासन क्या कर पाएगा और क्या नहीं यह तो हम नहीं बता सकते लेकिन यदि जनता चाहे तो गलत का विरोध कर सकती है और सच का समर्थन और यह करने से ही हमारा देश सही मार्ग पर आगे बढ़ेगा तथा जो देश में बैठे गद्दार हैं उनका हौसला टूटेगा और उन्हें सबक मिलेगा।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html