BBC के दिल्ली ऑफिस कर IT RAID से परेशान एक गिरोह
वैसे कई जगहों पर इसे मात्र एक सर्वे बताया जा रहा है लेकिन जिसकी रोको पेट में दर्द हो रहा है वह बार-बार इसे आईटी रेट बता कर इसे किसी और ही तरह से घुमाना चाह रहा है और मोदी जी पर निशाना लगा रहा है।
#Harami महुवा जिसने संसद में हरामी शब्द का प्रयोग किया था वो कुछ ज्यादा ही इस मामले पर उछलते नजर आई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली स्थित बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की खबर है। वाह, सच में? ये अप्रत्याशित है।” उन्होंने इस दौरान गौतम अडानी की SEBI अध्यक्ष से मुलाकात पर भी सवल खड़े किए। कॉन्ग्रेस पार्टी ने इसे ‘अघोषित आपातकाल’ करार दिया है।
भारत के खिलाफ लगातार प्रोपेगंडा चलाने वाले BBC के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। हाल ही में मीडिया संस्थान ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों को लेकर दुष्प्रचार करते हुए एक विवादस्पद डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इतना ही नहीं, उसकी ताज़ा डॉक्यूमेंट्री में ISIS आतंकी शमीमा बेगम का महिमामंडन भी किया गया था। इससे उसके अपने ही देश के लोग नाराज़ हैं।
अब सामने आया है कि BBC के दिल्ली स्थित दफ्तर में मंगलवार (14 फरवरी, 2023) को IT विभाग के अधिकारी पहुँचे और तलाशी लेनी शुरू की। बीबीसी हाल ही में रूस-यूक्रेन सीरीज को लेकर बनाई गई वीडियो सीरीज के कारण भी सुर्ख़ियों में रहा था। ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के लोगों ने जम कर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। लेस्टर में हिन्दू विरोधी हिंसा के दौरान इसने हिन्दुओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया और हमलावर मुस्लिमों को बचाने की कोशिश की।
BBC ने लंदन स्थित अपने मुख्यालय में भारत में इसके दफ्तर में पड़ी इनकम टैक्स रेड के बारे में जानकारी पहुँचा दी है। BBC का दिल्ली स्थित ये दफ्तर KG मार्ग के HT हाउस बिल्डिंग में स्थित है। कहा जा रहा है कि ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे है, जिस दौरान सभी कर्मचारियों के फोन ले लिए गए और कइयों को घर जाने के लिए भी कहा गया। हालाँकि, IT विभाग ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया है।
खास बात यह है कि जो लोग अब भी BBC पर हुई रेड को लेकर आईटी डिपार्टमेंट पर हमला बोल रहे हैं और इसे मोदी का खेल बता रहे हैं यह वही लोग हैं जो हिमाचल में जो कि कांग्रेस शासित राज्य है वहां अडानी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने पर इनकम टैक्स को निष्पक्ष बता रहे थे और कांग्रेस का सपोर्ट कर रहे थे।
BBC एक ऐसा मीडिया चैनल है जो लगातार भारत में रहकर भारत के विरुद्ध जहर उगलते आया है और खासकर हिंदुओं से इसे बहुत ज्यादा समस्या रहती है। निष्पक्ष पत्रकारिता के नाम पर बिकाऊ पत्रकारिता करने वाले ऐसे मीडिया हाउसेस पर सरकार को इससे भी ज्यादा कड़े कदम उठाने चाहिए और ऐसे विदेशी मीडिया जो विदेशी पैसों पर ही पल रहे हैं और भारत में रहकर भारत के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं इन्हें देश से बाहर खदेड़ देना चाहिए
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html