सिर्फ आपकी 15-16 साल की बच्चियों ही उनकी नजर पर नहीं है, बल्कि 35-40 साल की शादीशुदा महिलाओ को भी फंसा रहे हैमाही जैसी फेमस एक्ट्रेस, जिसकी 15 साल की शादी जय भानुशाली से अभी 4 दिन पहले ही टूटी और अब वह नदीम के साथ। किसी भी प्रकार का इन लोगों से मेलजोल आपके घर को तबाह करेगा, आपकी औरतों को तबाह करेगा।
नदीम जय भानुशाली का दोस्त था,पति से तलाक हुए चार दिन भी नहीं हुए, और मैडम को प्यार करने के लिए नदीम तुरंत हाजिर हो गया। इसका मतलब नदीम मैडम की शादीशुदा जिंदगी के समय से ही चक्कर में था। बालीवुड में सब संभव है, कुछ तबाह हो और शांतिदूत कनेक्शन ना निकले... असम्भव । परिवार तबाह हो गया और निकला कौन? सबसे ज्यादा हमदर्दी और प्यार दिखाने वाला। जय भानुशाली किसी ट्रॉमा से निकला होगा अब समझ आ रहा है।
साभार

