ईरान ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान एलन मस्क की स्टारलिंक को सफलतापूर्वक जैम कर दिया गया। मिलिट्री-ग्रेड तकनीक से 80% तक ट्रैफिक प्रभावित हुआ। यह 'अटूट' इंटरनेट की कमजोरी दिखाता है. ये भारत के लिए चेतावनी है कि विदेशी नेटवर्क पर निर्भर न रहें, खुद की तकनीक बनाएं और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करें.
वर्तमान सरकार काफी प्रयास तो कर रही है भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लेकिन इसमें और अधिक गंभीरता और तेजी की आवश्यकता है क्योंकि विश्व की परिस्थितियां देखकर लगता है मानो तीसरा विश्वयुद्ध कभी भी हो सकता है...और ऐसी स्थिति में सोशल प्लेटफॉर्म्स, कम्युनिकेशन network यदि अमेरिका जैसे दुष्ट के हाथ में रहा तो बड़ी समस्या होगी
खबर : साभार

