ब्रेकिंग न्यूज़: नगमा और शानू अली ने उत्तर प्रदेश के बरेली में नगमा के प्रेमी मुकेश की हत्या कर दी। 4 दिसंबर को मुकेश मेले में जाने के लिए घर से निकला और लापता हो गया; उसका शव अगले दिन एक गेहूं के खेत में मिला।आरोपियों ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए, मारपीट की और झगड़े के दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक दिया।
एफआईआर दर्ज; दोनों गिरफ्तार, कबूलनामा किया और जेल भेज दिया गया। इस जेहादी मानसिकता से प्रेम करना यानि मूर्खता से कम नहीं है। केवल पुरुष वर्ग ही नहीं अपितु इस मानसिकता की महिलाएं भी उतनी ही खतरनाक है हिंदुओं के लिए
@Uppolice @bareillypolice

