उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित मुरकी गांव में ग्राम प्रधान ने 200 घुसपैठी रोहिंगियाओ और बांग्लादेशी मुसलमानों को बसा दिया ,26 बीघा सरकारी जमीन कब्जा कर ली। ग्राम प्रधान का नाम है मोहम्मद सादिक और इनके लिए देश नहीं मजहब प्रथम होता है इसलिए देश को सुरक्षा को ताक पर रखना इसके लिए कोई नई बात नहीं
लेकिन अब प्रश्न ये भी उठता है के इतने लोग बॉर्डर पार करके इतने राज्यों को पार कर कैसे उत्तरप्रदेश आए , बीएसएफ, सेना, मिलिट्री इंटेलिजेंस, राज्यों के खुफिया विभाग , राज्यों की पुलिस, राज्यों की सरकार , शहर गांवों के कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक पुलिस अधिकारी कांस्टेबल कर्मचारी , तहसीलदार ,पटवारी,पंचायत कर्मचारी , स्थानीय हिन्दू जनता सब कैसे कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे ? भारत धर्मशाला बन गया है कोई कभी भी घुसपैठीया भारत में घुस कर आ सकता है बस सकता है!

