दोस्तों आज के समय स्थिति इतनी भयावह है कि हर कोई बाहर का खाना खाना पसंद करता है और घर पर बना भोजन उसे अच्छा नहीं लगता लेकिन ये बाहर का खाना हमारे शरीर को, हमारा जीवन को बर्बाद कर रहा है क्योंकि कंपनी कितनी हो बड़ी क्यों न हो वो अपनी कमाई देखती है आपकी सेहत नहीं... अब देखिए 8 बड़ी नामचीन कंपनियों की fssai ने पोल खोल दी है...ये जानने के बाद में आप बाहर की गंदगी खाना चाहें तो कोई क्या ही करे
यह तो खाली कुछ ही फूड चेन के कुछ ही आउटलेट्स पर छापा मारने से सामने आई हुई जानकारी है इसके अलावा ना जाने कितने ही फूड चैन है जो न जाने किस प्रकार आपकी सेहत के साथ खिलवाड़बकर रहे हैं। हमें यदि ऐसे जहर से बचाना है तो घर पर बने हुए खाने को ही प्राथमिकता देनी होगी, बाकी तो मार्केट में अलग-अलग प्रकार की पैकिंग में जहर उपलब्ध है

