एम्स भोपाल के एचओडी पर बड़ा आरोप लगा है। महिला डॉक्टर ने अपने विभागाध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला डॉ श्रुति दुबे का आरोप है कि विभागध्यक्ष डॉ मोहम्मद यूनुस हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही अकेले बुलाकर हमें धमकाते हैं। लेडी डॉक्टर के इन आरोपों से हड़कंप मच गया है।
श्रुति ने धमकी, भय और मानसिक परेशानी का हवाला देते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ये मानसिकता जहां कहीं भी पहुंचेगी अपनी हरकतें तो दिखाएगी ही.. केवल मौके की तलाश में होते है जाहिल
https://x.com/AngrySaffron/status/1985912456477069583?t=I1i7F06Bzt9dM5CatmnBDw&s=08

