26/11 जब अनेकों भारतवासियों की जिंदगी उनसे छीन ली गई, जब अनेकों हमारे जवानों को अपनी जिंदगी दांव पर लगानी पड़ी। हम उन सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते है लेकिन क्या केवल बोलने या पुष्प चढ़ाने आदि से उन लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि जायेगी जिनका जीवन एक घटिया राजनीति की भेंट चढ़ गया... 👇
26/11 वो राजनीति षड्यंत्र यह जिसकी रचना हिंदू आतंकवाद की थ्योरी रचने के लिए की गई थी... कौन नेता इसके पीछे थे वो अब सभी जानते है तो क्या ऐसे नेताओं को और उनके विचारों को राजनीति से बाहर निकल फेंकना उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि नहीं? आखिर कैसे कोई उन लोगों को वोट दे सकता है जो या जिनकी मानसिकता आतंक के साथ हो, जो अपने देशवासियों और जवानों को अपने किसी एजेंडे के लिए भेंट चढ़ा दें... क्या कांग्रेस का का देश में कोई स्थान होना चाहिए... इसपर विचार जरूर करें राष्ट्र प्रेमी

