दीपावली पर बहुत से लोग ज्ञानी बन जाते है, पर्यावरण और पशु प्रेमी बन जाते है तथा हिंदुओं को बिना मांगे ही ज्ञान देने लगते हैं लेकिन अब हिंदू उनके ज्ञान को उनके ही स्थान विशेष में फिट कर देते है। पहले कुछ नेता, अभिनेता , बुद्धिजीवी ज्ञान दिया करते थे तो हिंदुओं ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी..अब उन्हीं के कुछ भाड़े के चमचे ज्ञान बांटने का प्रयास करते है।
इनकी बातें सुनकर आप समझ जाएंगे कि ये सब बाहरी आवरण से तो हिंदू प्रतीत होते है लेकिन भीतर से कौन है ये जांच का विषय है। ऐसे लोगों से हिंदू समाज को केवल सावधान ही नहीं रहता अपितु इन्हें उचित भाषा मे जवाब देखकर उन्हें एक्पोज करना हैं। आशा है सभी सनातनियों ने जमकर पटाखे फोड़े होंगे और दीपावली की खुशियां मनाई होगी...शुभ दीपावली