कुछ लोग कह रहे थे कि भारत की इकोनॉमी डेड इकोनामी है कुछ लोगों को इस बात से समस्या हो रही थी कि सोना सवा लाख पाठ कर चुका है... लेकिन दीपावली के अवसर पर सोना, चांदी और गाड़ियों की खरीदारी के आंकड़े ने यह सारे एजेंडे ध्वस्त कर दिए और बता दिया कि भारत की इकोनॉमी क्या है...लेकिन अब हिंदुओं से एक सवाल तो बनता है👇🏻
माना हिंदुओं के पास बहुत पैसा है वह, हजारों करोड़ का सोना चांदी गाड़ी आदि खरीद सकता है लेकिन जब बात शस्त्र की आए तो लाठी भी नहीं मिलेगी... अरे मूर्खों तुम सोना खरीद तो रहे हो लेकिन उसे विधर्मियों से बचाओगे कैसे? कैसी अपनी बहन बेटियों की रक्षा करोगे? सोना खरीदो, चांदी, गाड़ी सब खरीदो लेकिन अपनी और अपनों की सुरक्षा का साधन भी तो खरीदो...