बॉलीवुड ने हमारे समाज और हमारे देश के संस्कारों का भयानक विनाश किया है जिसके बारे में हमने शायद सोचा भी नहीं होगा लेकिन यह छोटा सा वीडियो कुछ ऐसी बातें आपके सामने रखेगा जिसे सुनने के बाद और उसे जरा सा गंभीरता से सोचने के बाद आप बॉलीवुड के केवल विरोधी नहीं रह जाएंगे अपितु आप बॉलीवुड से नफरत करने लगेंगे घृणा करने लगेंगे और उसके विनाश में कामना करेंगे
यदि इस बॉलीवुड का विनाश नहीं होता है तो हमारे समाज का विनाश, संस्कारों का पूर्ण विनाश, आज नहीं तो कल होकर रहेगा। अब विचार हमें करना है कि विनाश बॉलीवुड का देखना है या हमारी संस्कृति का, हमारे संस्कारों का, हमारे धर्म का हमारी आने वाली युवा पीढ़ी के भविष्य का विनाश देखना है