_शर्मनाक_ !वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को सन्न कर दिया है._एक मां ने अपने ही 10 साल के मासूम बेटे की हत्या अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. . कारण मासूम उनके अवैध रिश्ते में बाधा बन रहा था
क्या कोई मां अपने ही बेटे की किस प्रकार हत्या कर सकती है? हां! कर सकती है यदि उसके सर पर जा रहा था बहुत सवार हो। चरित्रहीनता की इन समस्याओं के बारे में यदि हमारा संत समाज कुछ बोल दे तो कुछ कीड़े बिलबिला उठते हैं... लेकिन वास्तविकता यही है कि हमारे समाज में धर्म ज्ञान का अभाव है और चरित्र का पतन हो चुका है