जबसे चुनाव आयोग ने वोटर वेरिफिकेशन प्रारंभ किया है तब से लगातार कांग्रेस समेत सारा विपक्ष बिलबिला रहा है जबकि लोकतंत्र को रक्षा के लिए फर्जी वोटर्स पर कार्यवाही अनिवार्य है.. लेकिन कुछ पार्टियों की साख ही फर्जी वोटर्स पर टिकी है तो वो बिलबिलाएंगी ही..सोचिए अकेले MP से 1696 ऐसे घर पता चले जहां 100- 100 वोटर रजिस्टर्ड हैं...ना जाने ऐसे कितने वोटर पोर देश में होंगे...?
कांग्रेस को दर्द इसी जांच से है उनकी केजरीवाल स्कीम का भांडा फूट गया है.....वोटर लिस्ट से नाम सिर्फ फर्जी वोटरों के हट रहे है,लेकिन दर्द कांग्रेस को हो रहा है ये जो फर्जी है 99% एक ही कौम के है जो अखबार की लिखने में फट गई है....है तो दैनिक बास्टर्ड ही...😢