जैसलमेर के बासनपी गाँव में तुगलकी सोच ने जुझार देवों की छतरी को गिरा दिया।जब हिंदू समाज ने उसे फिर से बनवाने की कोशिश की —❗ उन पर पत्थर फेंके गए।लेकिन हिंदू समाज झुका नहीं।पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी जी घटनास्थल पर पहुंचे,👉 पूरी रात वहीं डटे रहे,👉 अपने नेतृत्व में छतरी फिर से बनवाई।
यह सिर्फ़ छतरी नहीं, यह हिंदू स्वाभिमान का पुनर्निर्माण था। यह तुष्टिकरण के खिलाफ़ एक चेतावनी थी। ऐसे साहसी संत और जनप्रतिनिधि को दंडवत प्रणाम।और उन 10 पत्थरों को एक स्पष्ट संदेश —> अब हिंदू समाज सहन नहीं करेगा,अब जवाब देगा... सजग भी रहेगा, संगठित भी।
#MahantPratapPuri
#HinduSwabhiman
#SanatanRashtra
#JaisalmerTruth